कल के कारोबार में ट्रेडर्स यूएस फेड के फैसले के आने के पहले सतर्क नजर आए जिसके चलते बाजार पिछले दिन की कुछ बढ़त गंवा कर बंद हुए। 3 मई की रात को यूएस फेड ने अपनी नीति दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त का एलान किया। यूएस फेड की तरफ से रेट हाइक साइकिल पर विराम लगने के संकेत भी आए हैं। कल के कारोबार में सेंसेक्स 160 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18090 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।