Get App

Trade Spotlight: इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में अब क्या करें?

3 मई को इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। इंजीनियर्स इंडिया 14 फीसदी बढ़कर 94.85 रुपये पर बंद हुआ था। ये 30 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसी तरह रेल विकास निगम ने लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2023 पर 11:20 AM
Trade Spotlight: इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में अब क्या करें?
इंजीनियर्स इंडिया 14 फीसदी बढ़कर 94.85 रुपये पर बंद हुआ था। ये 30 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है

कल के कारोबार में ट्रेडर्स यूएस फेड के फैसले के आने के पहले सतर्क नजर आए जिसके चलते बाजार पिछले दिन की कुछ बढ़त गंवा कर बंद हुए। 3 मई की रात को यूएस फेड ने अपनी नीति दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त का एलान किया। यूएस फेड की तरफ से रेट हाइक साइकिल पर विराम लगने के संकेत भी आए हैं। कल के कारोबार में सेंसेक्स 160 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61193 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18090 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।

बैंक निफ्टी में भी कल कमजोरी देखने को मिली थी। बैंक निफ्टी 39 अंक गिरकर 43313 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। 3 मई को इंजीनियर्स इंडिया, रेल विकास निगम और सिएट में जोरदार एक्शन देखने को मिला था।

इंजीनियर्स इंडिया 14 फीसदी बढ़कर 94.85 रुपये पर बंद हुआ था। ये 30 जनवरी, 2020 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इसी तरह रेल विकास निगम ने लगातार तीसरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी। इस स्टॉक में पिछले 7 में से 5 दिनों में मजबूत रैली देखने को मिला है। इस अवधि में ये शेयर 77.50 रुपये से बढ़कर 130 रुपये पर आ गया है। सिएट भी कल के कारोबार में 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1638 के स्तर पर बंद हुआ। ये 16 जनवरी के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग है।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें