Trade Spotlight : 29 अगस्त को भी बाजार कंसोलीडेशन के मोड में ही रहा। लेकिन हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन के साथ तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के 19400 अंक से ऊपर जाने की संभावना है। इसके ऊपर टिकने पर निफ्टी 19500-19600 के स्तर तक जा सकता है। अब निफ्टी के लिए 19300-19250 पर सपोर्ट दिख रहा है। कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक बढ़कर 19343 पर और बीएसई सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65076 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
