Trade Spotlight : पिछले कुछ कारोबारी दिनों के दौरान मंदड़ियों ने 21500 अंक के सपोर्ट को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेजड़ियों की तरफ से जवाबी हमला किया गया जिससे निफ्टी अपने इस अहम सपोर्ट स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक 21,500 के नीचे कोई निर्णायक क्लोजिंग नहीं होती तब तक निफ्टी 50 इंडेक्स में रेंजबाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। इसके लिए ऊपर की तरफ 21,700-21,800 पर रजिस्टेंस जारी रहने की उम्मीद है।
