Get App

Trade Spotlight : तानला प्लेटफॉर्म्स, डेल्हीवेरी और यस बैंक में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : 10 जनवरी को, बेंचमार्क इंडेक्सों ने अच्छी रिकवरी दिखाई और कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में अच्छी बढ़त दर्ज की। बीएसई सेंसेक्स 272 अंक बढ़कर 71,658 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक चढ़कर 21,619 पर बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र में तानला प्लेटफॉर्म, डेल्हीवरी और यस बैंक में जोरदार एक्शन देखने को मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 10:35 AM
Trade Spotlight : तानला प्लेटफॉर्म्स, डेल्हीवेरी और यस बैंक में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : हाल ही में यस बैंक ने वीकली टाइम फ्रेम चार्ट पर क्लीन ब्रेकआउट दिया है। साथ स्टॉकैस्टिक्स भी 70 के ज़ोन से पलटता दिखा है । ऐसे में मौजूदा स्तरों पर ये स्टॉक काफी आकर्षक दिख रहा है

Trade Spotlight : पिछले कुछ कारोबारी दिनों के दौरान मंदड़ियों ने 21500 अंक के सपोर्ट को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेजड़ियों की तरफ से जवाबी हमला किया गया जिससे निफ्टी अपने इस अहम सपोर्ट स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक 21,500 के नीचे कोई निर्णायक क्लोजिंग नहीं होती तब तक निफ्टी 50 इंडेक्स में रेंजबाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। इसके लिए ऊपर की तरफ 21,700-21,800 पर रजिस्टेंस जारी रहने की उम्मीद है।

10 जनवरी को, बेंचमार्क इंडेक्सों ने अच्छी रिकवरी दिखाई और कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में अच्छी बढ़त दर्ज की। बीएसई सेंसेक्स 272 अंक बढ़कर 71,658 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक चढ़कर 21,619 पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लेकिन लगातार तीसरे कारोबारी लोअर हाईज, लोअर लोज का गठन जारी रखा।

ब्रॉडर मार्केट में कल मिलाजुला रुझान देखने को मिला था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर बंद हुआ था और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

कल के कारोबारी सत्र में तानला प्लेटफॉर्म, डेल्हीवरी और यस बैंक में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। तानला प्लेटफ़ॉर्म ने लगभग एक महीने लंबे कंसोलीडेशन से बाहर आता दिखा था। स्टॉक 10 फीसदी उछलकर 1,197 रुपये पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें