Trade Spotlight : आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 21,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के आसपास बाजार के कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट को नहीं बनाए रख पाता तो ये नीचे की तरफ 20,800 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,200-21,300 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। हालिया रैली में 21,600 के आसपास निफ्टी की टॉप बन सकता है।