Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : वोल्टास, आईआरसीटीसी और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स में अब क्या हो ट्रेंडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : चालू हफ्ते में ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में वोल्टास, आईआरसीटीसी और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स शामिल हैं। वोल्टास इस हफ्ते के दौरान स्टॉक 8 फीसदी उछलकर 928 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल सितंबर के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। आईआरसीटीसी भी इस हफ्ते 4.4 प्रतिशत उछलकर 815 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल फरवरी के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 9:26 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : वोल्टास, आईआरसीटीसी और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स में अब क्या हो ट्रेंडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : पिछले 3-4 महीनों से, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन 630-750 रुपये की रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। हाल ही में, इसने इस रेंज से क्लीन ब्रेकआउट दिया जो अच्छा लग रहा है

Trade Spotlight : आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 21,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के आसपास बाजार के कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट को नहीं बनाए रख पाता तो ये नीचे की तरफ 20,800 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,200-21,300 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। हालिया रैली में 21,600 के आसपास निफ्टी की टॉप बन सकता है।

20 दिसंबर को, निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरकर 21,150 पर पहुंच गया। जबकि, बीएसई सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिरकर 70,506 पर पहुंच गया। छोटे-मझोले शेयरों में मुनाफावसूली के कारण काफी तेजी से गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमशः 3.3 फीसदी और 3.6 फीसदी नीचे बंद हुए।

चालू हफ्ते में ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में वोल्टास, आईआरसीटीसी और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स शामिल हैं। वोल्टास इस हफ्ते के दौरान स्टॉक 8 फीसदी उछलकर 928 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल सितंबर के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। आईआरसीटीसी भी इस हफ्ते 4.4 प्रतिशत उछलकर 815 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल फरवरी के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ वीकली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का संकेत है।

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स इस हफ्ते के दौरान 4 फीसदी चढ़कर 3,387 रुपये पर बंद हुआ, जो इस साल मई के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने वीकली टाइम फ्रेम पर अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। साथ ही ये सभी अहम मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-वीक ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार करता दिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें