Get App

Trade Spotlight: ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और करूर वैश्य बैंक में दिखी 6% तक की तेजी, अभी रहें बनें या निकलें?

UltraTech Cement कल 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाते हुए 6715 के स्तर पर बंद हुआ था। इसमें कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनता दिखा था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 8:34 AM
Trade Spotlight: ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और करूर वैश्य बैंक में दिखी 6% तक की तेजी, अभी रहें बनें या निकलें?
Karur Vysya Bank के शेयर भी कल 6 फीसदी की तेजी के साथ 104 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे

SUNIL SHANKAR MATKAR

बाजार में मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं। सेंसेक्स ने कल एक बार फिर से 60000 का अपना मनोवैज्ञानिक लेवल हासिल कर लिया। वहीं, निफ्टी भी कल 18000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। कल की रैली में सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल करीब 800 अंकों की बढ़त के साथ 60746 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18012 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। अक्टूबर के आखिरी पखवारे में निफ्टी में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

कल के कारोबर में निफ्टी मिडकैप भी बुलरन में शामिल होता नजर आया और 1.4 फीसदी की बढ़ लेकर बंद हुआ। लेकिन स्मॉलकैप का प्रदर्शन कमजोर रहा और ये 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में NSE पर हर 916 गिरने वाले शेयरों पर 1084 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले।

Trent, UltraTech Cement और Karur Vysya Bank में कल जोरदार तेजी देखने को मिली। Trent कल F&O सेगमेंट का सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल ये शेयर करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1528 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें