Get App

Trade Spotlight:इंटरग्लोबल, शिला फोम, आईसीआईसीआई प्रू में अब क्या करें, खरीदें-बेचें या निकल जाए

Sheela Foam- इस स्टॉक डेली चार्ट से संकेत मिलता है कि यह स्टॉक 2500-2000 के रेंज में पिछले 6 से 9 महीनों में कंसोलिडेटड होता रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2021 पर 11:04 AM
Trade Spotlight:इंटरग्लोबल, शिला फोम, आईसीआईसीआई प्रू में अब क्या करें, खरीदें-बेचें या निकल जाए

12 नवंबर को बाजार 3 दिनों की गिरावट से उबरता नजर आया। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 60,000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,100 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा। पिछले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बीएसई सेसेंक्स 767 अंक चढ़कर 60,686.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.20 अंक बढ़कर 18,102.80 के स्तर पर बंद हुआ।

12 नवंबर को दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा था। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश: 0.45 फीसदी और 0.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

शुक्रवार के कारोबार में इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी InterGlobe Aviation का सुर्खियों मे रही थी। यह एफएंडओ सेगमेंट की बिगेस्ट गेनर भी रही थी। कारोबार के अंत में यह शेयर 7.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,324.95 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह ICICI Prudential Life एफएंडओ सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था और कारोबार के अंत में यह 4.76 फीसदी की बढ़त के साथ 672.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार के कारोबार में Sheela Foam के शेयर में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था और इसने 3,247.70 रुपये का रिकॉर्ड हाई लगाया था। कारोबार के अंत में यह शेयर 13.95 फीसदी की बढ़त के साथ 3,117.35 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन टेक महिंद्रा भी निफ्टी 50 के टॉप गेनरों की सूची में रहा था। कारोबार के अंत में यह शेयर 4.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1585 के स्तर पर बंद हुआ था.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें