12 नवंबर को बाजार 3 दिनों की गिरावट से उबरता नजर आया। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 60,000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,100 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा। पिछले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बीएसई सेसेंक्स 767 अंक चढ़कर 60,686.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.20 अंक बढ़कर 18,102.80 के स्तर पर बंद हुआ।