Get App

Trade war : पूर्ण ट्रेड वॉर के डर के बीच चाइनीज शेयरों में भारी गिरावट, ग्लोबल इकोनॉमी में बड़ी आपदा की आशंका

Tarrif war : हांगकांग में लिस्टेड चाइनीज शेयरों का एक प्रमुख इंडेक्स 9 फीसदी से ज्यादा गिर गया,जिससे इसमें और करेक्शन की संभावना है। जबकि ऑनशोर सीएसआई 300 इंडेक्स में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 10:02 AM
Trade war : पूर्ण ट्रेड वॉर के डर के बीच चाइनीज शेयरों में भारी गिरावट, ग्लोबल इकोनॉमी में बड़ी आपदा की आशंका
Selloff in Chinese stocks : चीन की इस तीव्र प्रतिक्रिया से यह चिंता भी बढ़ गई है कि अमेरिका चीन पर अपने टैरिफ को और बढ़ा सकता है। इससे एक के बाद एक कई कदम उठाए जा सकते हैं

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच चीनी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। हांगकांग में लिस्टेड चाइनीज शेयरों का एक प्रमुख इंडेक्स 9 फीसदी से ज्यादा गिर गया,जिससे इसमें और करेक्शन की संभावना है। जबकि ऑनशोर सीएसआई 300 इंडेक्स में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है। देश के बेंचमार्क 10-ईयर बॉन्ड यील्ड में शुरुआती कारोबार में 10 बेसिसि प्वाइंट की गिरावट आई और यह रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गई।

इस भारी बिकवाली ने ग्लोबल बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया है। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं और उसके बाद बीजिंग की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद स्थिति और खराब हो गई है। दोनों देशों के इन कदमों से चीन और अमेरिका के बीच एक पूर्ण ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका गहरा गई है।

केसीएम ट्रेड के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर कहा कि टैरिफ लगाने के मुद्दे पर न अमेरिका और न ही चीन पीछे हट रहे हैं । इस बिगड़ते माहौल में लोग जोखिम वाले निवेश विकल्पों ले किनारा कर रहे हैं।

डॉलर के मुकाबले ऑफशोर युआन में लगभग 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। अमेरिकी टैरिफ पर बीजिंग की प्रतिक्रिया के बाद चीनी शेयरों में भारी बिकवाली तब हुई। चीन ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की थी। चीनी अधिकारियों ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बराबर ही टैरिफ लगाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें