दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच चीनी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। हांगकांग में लिस्टेड चाइनीज शेयरों का एक प्रमुख इंडेक्स 9 फीसदी से ज्यादा गिर गया,जिससे इसमें और करेक्शन की संभावना है। जबकि ऑनशोर सीएसआई 300 इंडेक्स में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है। देश के बेंचमार्क 10-ईयर बॉन्ड यील्ड में शुरुआती कारोबार में 10 बेसिसि प्वाइंट की गिरावट आई और यह रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गई।