Get App

Trading Ideas Today: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर खेला बाजार, अनुज सिंघल से जानें कहां होगी आज कमाई

Trading Ideas Today बाजार में वही हो रहा है जो पिछले 2 तिमाहियों में हुआ । नतीजों के मौसम के दूसरे हफ्ते तक बाजार में hope rally होती है, लेकिन नतीजों के मौसम आगे बढ़ते-बढ़ते बाजार गिरने लगता है। लेकिन इस बार उम्मीद है कि बाजार में गिरावट नहीं आनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:51 AM
Trading Ideas Today: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर खेला बाजार, अनुज सिंघल से जानें कहां होगी आज कमाई
पहला सपोर्ट 56,100-56,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,800-56,000 पर है। खरीदारी का जोन 56,400-56,500 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

शुक्रवार को हमने लॉन्ग हेज करने को कहा था। ये बेसिक सेंस थी कि डोनाल्ड ट्रंप को शांति पुरस्कार नहीं मिलने से भड़केंगे। बड़ा सवाल: क्या डोनाल्ड ट्रंप बाजार खेल रहे हैं?शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले चीन पर 100% टैरिफ की घोषणा की। कल देर रात कहा कि चीन के साथ सब ठीक है। मजे की बात ये है कि चीन के रेयर अर्थ वाले फैसले 9 नवंबर को ही घोषित हो गए थे। लेकिन अमेरिकी बाजारों ने ट्रंप की धमकी के बाद रिएक्शन दिया। अच्छा तो तब होता अगर ट्रंप की सफाई नहीं आती। शुक्रवार रात को गिफ्ट निफ्टी 200 अंक नीचे था। अगर 200 अंक नीचे खुलता तो बड़ी खरीदारी का मौका होता। अब गिफ्ट निफ्टी 80-90 अंक ही नीचे है। जब तक 25,000 के ऊपर है, तब तक रुझान पॉजिटिव है।

बाजार: आज के संकेत

आज बाजार के पास ज्यादा संकेत नहीं हैं। नतीजों के लिहाज से सिर्फ HCLTech बड़ा है। डी-मार्ट के नतीजों पर बाजार रिएक्ट करेगा। डी-मार्ट नतीजों पर बाजार पहले ही रिएक्ट कर चुका है और नतीजे भी वैसे ही हैं। ब्रेंट क्रूड अब $64 के नीचे आ चुका है, भारत के लिए पॉजिटिव है। आज फिर OMCs, इंटरग्लोब, पेंट शेयर और पिडिलाइट पर नजर रखें। कुछ चुनिंदा FMCG शेयर भी आज चल सकते हैं। आज फिर SC में वोडा आइडिया की सुनवाई है, लेकिन लगता नहीं कि आज फैसला आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें