Get App

Trading plan : आखिर में बाजार चलेगा और बड़ा चलेगा, फिलहाल यह एक रेंज में ही फंसा - अनुज सिंघल

Market trend : रिटेल इंश्योरेंस में जीरो GST के बाद भी बीमा कंपनियों के शेयरों का जोश ठंडा पड़ा है। दरअसल बिना इनपुट क्रेडिट के खर्चों पर GST ने फिक्र बढ़ा दी है। HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल ऊपरी स्तरों से 5 फीसदी तक फिसले है। पॉलिसी बाजार भी ऊपरी स्तरों से ठंडा पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 2:43 PM
Trading plan : आखिर में बाजार चलेगा और बड़ा चलेगा, फिलहाल यह एक रेंज में ही फंसा - अनुज सिंघल
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसके लिए 24,850-24,900 पर पहला रेजिस्टेंस और 24,950-25,000 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस है

Stock market : बाजार में GST कटौती का जोश ठंडा पड़ गया है। गैप-अप ओपनिंग नहीं टिक पाई है। 2 बजे के आसापासऊपरी स्तरों से निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 24800 के नीचे आ गया है। बढ़त के साथ खुलने के बाद बैंक निफ्टी भी कमजोर पड़ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। GST कटौती से ऑटो शेयरों में रफ्तार कायम। निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेढ़ परसेंट भागा है। M&M 6 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ सुबह से वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। वहीं आयशर और TVS मोटर में भी बढ़त कायम है।

GST घटने से फैशन, फुटवियर और टेक्सटाइल शेयर भी चले है।, बाटा में 7 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। कैंपस में भी रौनक है। वहीं टेक्स्टाइल में ट्रेंट और आदित्य बिड़ला फैशन में भी तेजी कायम है।

रिटेल इंश्योरेंस में जीरो GST के बाद भी बीमा कंपनियों के शेयरों का जोश ठंडा पड़ा है। दरअसल बिना इनपुट क्रेडिट के खर्चों पर GST ने फिक्र बढ़ा दी है। HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल ऊपरी स्तरों से 5 फीसदी तक फिसले है। पॉलिसी बाजार भी ऊपरी स्तरों से ठंडा पड़ा है।

कैसी रह कती है बाजार की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें