Stock market : बाजार में GST कटौती का जोश ठंडा पड़ गया है। गैप-अप ओपनिंग नहीं टिक पाई है। 2 बजे के आसापासऊपरी स्तरों से निफ्टी करीब 200 प्वाइंट फिसलकर 24800 के नीचे आ गया है। बढ़त के साथ खुलने के बाद बैंक निफ्टी भी कमजोर पड़ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। GST कटौती से ऑटो शेयरों में रफ्तार कायम। निफ्टी ऑटो इंडेक्स डेढ़ परसेंट भागा है। M&M 6 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ सुबह से वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। वहीं आयशर और TVS मोटर में भी बढ़त कायम है।