Anant Chaturthi 2025: अनंत चतुर्दशी हिंदू धर्म का एक खास और आस्था से जुड़ा त्योहार है। इसे हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। अनंत चतुर्दशी का संबंध गणेश उत्सव से भी है, क्योंकि यही दिन गणपति विसर्जन का अवसर लेकर आता है। दस दिन तक चले उल्लासपूर्ण गणेशोत्सव के बाद भक्तगण बड़ी श्रद्धा और भावनाओं के साथ बप्पा को विदा करते हैं।