GST 2.0: अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, कार निर्माता कंपनी Renault इंडिया ने आज यानी 6 सितंबर, 2025 को ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से कुछ मॉडल पर कीमतें 96,395 रुपए तक कम हो जाएंगी। बता दें कि यह फैसला हाल ही में सरकार द्वारा GST दरों में की गई कटौती के बाद लिया गया। अब वहीं, इसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।