Sarva Pitru Amavasya 2025: पितृ पक्ष के अंतिम होती है सर्वपितृ अमावस्या। इस दिन पूर्वजों के श्राद्ध का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। माना जाता है कि पूरे पितृ पक्ष में जिन तीन तिथियों पर श्राद्ध करना जरूरी होता है, उनमें से एक होती है सर्वपितृ अमावस्या की तिथि। यह हर साल आश्विन मास की अमावस्या को होती है। इस साल ये दिन 21 सितंबर को पड़ रहा है और इसी के साथ इस दिन साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भी होगा।