भारतीय वास्तु शास्त्र में घर की ऊर्जा और समृद्धि को संतुलित रखने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। माना जाता है कि अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो परिवार में खुशहाली बनी रहती है और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इन्हीं उपायों में से एक खास उपाय है घर में कछुए की मूर्ति रखना। कछुआ वास्तु में दीर्घायु, स्थिरता और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है। यही कारण है कि इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं।