Get App

GST घटने के बाद इतने कम कीमत पर मिलेगी Hyundai Creta? यहां जाने पूरी डिटेल

यदि आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दर में कटौती का ऐलान किया है। जिसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पड़ा है। इससे गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। बता दें कि नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 5:15 PM
GST घटने के बाद इतने कम कीमत पर मिलेगी Hyundai Creta? यहां जाने पूरी डिटेल
GST घटने के बाद इतने कम कीमत पर मिलेगी Hyundai Creta? यहां जाने पूरी डिटेल

यदि आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दर में कटौती का ऐलान किया है। जिसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पड़ा है। इससे गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। बता दें कि नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। वहीं, लोगों के मन में उत्सुकता है कि जीएसटी कटौती के बाद गाड़ियों की कीमत में कितनी कटौती होगी। इसी कड़ी में आज हम आपको हुंडई कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV कार क्रेटा की कीमत में संभावित कटौती के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत में कितनी कमी आएगी।

नई GST स्लैब क्या है?

केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को नई जीएसटी स्लैब को मंजूरी दे दी है। इस नई व्यवस्था के मुताबिक जिन गाड़ियों का इंजन 1500 CC से ज्यादा का है उन पर अब GST 28% के बजाए 40% लगेगा। लेकिन, अच्छी बात यह है कि इन गाड़ियों पर लगने वाले अतिरिक्त कर को अब पूरी तरह से हटा दिया गया है। पहले सेस और जीएसटी को मिलाकर गाड़ियों पर लगने वाला कुल जीएसटी 45-50% तक पहुंच जाता था। लेकिन, अब सिर्फ 40% ही टैक्स लगेगा, जिससे गाड़ियों की कीमतें कम होंगी।

Hyundai Creta पर इतना लगेगा GST? 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें