यदि आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दर में कटौती का ऐलान किया है। जिसका सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पड़ा है। इससे गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। बता दें कि नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। वहीं, लोगों के मन में उत्सुकता है कि जीएसटी कटौती के बाद गाड़ियों की कीमत में कितनी कटौती होगी। इसी कड़ी में आज हम आपको हुंडई कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV कार क्रेटा की कीमत में संभावित कटौती के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत में कितनी कमी आएगी।