बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा सेल ऑन न्यूज के चलते बाजार ने धीमी चाल दिखाई है क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती का अनुमान बाजार ने पहले ही लगा लिया था। जिसके चलते दरों में कटौती का असर इतना बाजार पर नहीं दिखा जितना दिखना चाहिए था। हालांकि दरों में कटौती लॉन्ग टर्म के लिए कई कंपनियों के पॉडिटीव है। बाजार कॉर्पोरेट अर्निंग ना होने के कारण सीमित दायरे में फंसा था, लेकिन अब उम्मीद है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा । इस फेस्टिव सीजन के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में रिवाइवल देखने को मिलेगा और बाजार फिर से हाईज लगाता दिखेगा।