Get App

जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार की उम्मीद, सबसे पहले कंजम्पशन शेयरों में दिखेगा रिवाइवल- दीपन मेहता

दीपन मेहता ने कहा सेल ऑन न्यूज के चलते बाजार ने धीमी चाल दिखाई है क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती का अनुमान बाजार ने पहले ही लगा लिया था। जिसके चलते दरों में कटौती का असर इतना बाजार पर नहीं दिखा जितना दिखना चाहिए था। हालांकि दरों में कटौती लॉन्ग टर्म के लिए कई कंपनियों के पॉडिटीव है। बाजार कॉर्पोरेट अर्निंग ना होने के कारण सीमित दायरे में फंसा था, लेकिन अब उम्मीद है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 8:12 AM
जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार की उम्मीद, सबसे पहले कंजम्पशन  शेयरों में दिखेगा रिवाइवल- दीपन मेहता
जीएसटी दरों में कटौती के कारण ऑटो सेक्टर भी काफी बड़ा वीनर सेक्टर है और टू-व्हीलर और फॉर व्हीलर में बड़ा ट्रिगर बन सकता है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा सेल ऑन न्यूज के चलते बाजार ने धीमी चाल दिखाई है क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती का अनुमान बाजार ने पहले ही लगा लिया था। जिसके चलते दरों में कटौती का असर इतना बाजार पर नहीं दिखा जितना दिखना चाहिए था। हालांकि दरों में कटौती लॉन्ग टर्म के लिए कई कंपनियों के पॉडिटीव है। बाजार कॉर्पोरेट अर्निंग ना होने के कारण सीमित दायरे में फंसा था, लेकिन अब उम्मीद है कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा । इस फेस्टिव सीजन के बाद कॉर्पोरेट अर्निंग में रिवाइवल देखने को मिलेगा और बाजार फिर से हाईज लगाता दिखेगा।

सबसे पहले कंजम्पशन शेयरों में होगा रिवाइवल

दीपन मेहता ने इस बातचीत में आगे कहा कि हम कंजम्पशन शेयरों में रिवाइवल आता देख रहे है। साथ ही अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल सेक्टर में भी रिवाइवल संभव है। भारत का कंज्मशन बास्केट एकदम बदल चुका है, पहले एफएमसीजी शेयर हुआ करते थे लेकिन अब जब हम कंजम्पशन की बात करते है तो लो कॉस्ट बिग इनकम वाले रिटेल्स , अप्लायंसेज, ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटल शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

रिटेल में देखें तो स्पेशिली ट्रेट, डीमार्ट के अलावा बाकी जो अन्य स्टॉक है उसमें हमारा नजरिया पॉजिटीव है। हम कंज्मशन की बात करते है तो लो कॉस्ट बिग इनकम वाले रिटेल्स जो टियर 2-टियर 3 में फोकस करते है जैसे विशाल मेगा मार्ट , वी मार्ट जैसे शेयरों को जीएसटी दरों में कटौती का फायदा हुआ है। वहीं बाटा, मेट्रो , गो फैशन के शेयरों को भी फायदा हुआ। वहीं बजाज फाइनेंस का लोन वॉल्यूम बढ़ सकता है जिससे आगे कंपनी को फायदा होता नजर आएगा। इन सभी कंपनियों में हमारी निवेश की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें