Trading plan for today : 22 अगस्त को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बाजार ने अपनी बढ़त को बरकरार रखी। पिछले तीन हफ्तों में पहली बार निफ्टी 24,800 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। आने वाले सत्रों में निफ्टी के 24,900-25,000 की ओर बढ़ने की संभावना है, लेकिन बीच-बीच में समेकन से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए अब 24,700-24,600 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
