Nifty Trading Plan: दिन भर की तेजी के बाद निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेज करेक्शन हुआ। इससे डेली चार्ट पर बेयरिश एंगल्फिंग जैसे पैटर्न से मिलते-जुलते लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बने। दोनों इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे थे। ये कमजोरी का संकेत है। ऐसे में अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 23,000 अंक को तोड़ता है, तो 22,800 की और गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि अगर यह क्लोजिंग बेसिस पर इस स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो ऊपर की तरफ 23,200-23,400 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी 48,000 को तोड़ता है, तो 47,900 (13 जनवरी का निचला स्तर) की ओर गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, जानकारों का ये भी कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 48,000 का बचाव कर लेता है तो ये 49,000 की ओर बढ़ सकता है।
