Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी बिकवाली के तेज दबाव के बाद अब करेंगे वापसी ?

Market trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 48,000 का स्तर तोड़ता है तो इसके 47,900 (13 जनवरी का निचला स्तर) तक गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इस स्तर का बचाव करने में कामयाब रहने से इंडेक्स 49,000 के जोन तक पहुंच सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 10:04 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी बिकवाली के तेज दबाव के बाद अब करेंगे वापसी ?
प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,083, 49,650 पर रेजिस्टेंस और 48,286, 48,078, 47,898 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,078 के लक्ष्य पर बेचें

Nifty Trading Plan: दिन भर की तेजी के बाद निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेज करेक्शन हुआ। इससे डेली चार्ट पर बेयरिश एंगल्फिंग जैसे पैटर्न से मिलते-जुलते लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बने। दोनों इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे थे। ये कमजोरी का संकेत है। ऐसे में अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 23,000 अंक को तोड़ता है, तो 22,800 की और गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि अगर यह क्लोजिंग बेसिस पर इस स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो ऊपर की तरफ 23,200-23,400 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी 48,000 को तोड़ता है, तो 47,900 (13 जनवरी का निचला स्तर) की ओर गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, जानकारों का ये भी कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 48,000 का बचाव कर लेता है तो ये 49,000 की ओर बढ़ सकता है।

निफ्टी रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,100, 23,200, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 23,000, 22,500, 22,000 पर सपोर्ट है। ट्रेडर बियर पुट स्प्रेड रणनीत इस्तेमाल कर सकते हैं।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,430 पर रेजिस्टेंस और 22,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स में 22,970 से नीचे शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसमें 23,050 का स्टॉप-लॉस होना चाहिए तथा 22,877 तथा उसके बाद 22,800 का लक्ष्य रखना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें