Nifty Trading Plan: 27 दिसंबर को रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बाद निफ्टी और बैंक निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 24,300 की ओर बढ़ने के लिए निफ्टी को 23,900-24,000 के स्तर को पार करने की जरूरत है। हालांकि, 23,700 (200 DEMA) से नीचे गिरने पर इंडेक्स 23,500 की ओर गिर सकता है। तब तक,रेंजबाउंड ट्रेडिंग जारी रह सकती है। बैंक निफ्टी भी 51,600 (100 DEMA) पर एक मजबूत रजिस्टेंस का सामना कर रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि इसके ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी के लिए 52,000 पर अगला रजिस्टेंस होगा, लेकिन जब तक यह 51,600 से नीचे बना रहता है,तब तक 51,000-50,800 जोन में सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।
