Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 100-डे ईएमए को बचाने में रहेगा कामयाब, बैंक निफ्टी 5-डे ईएमए को फिर से हासिल कर पाएगा?

Nifty Outlook : अगर निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 22,000 को तोड़ता है, तो बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 21,900-21,800 तक नीचे ले जा सकता है। हालांकि, 22,000 से ऊपर बने रहने पर इंडेक्स 22,250-22,300 की ओर बढ़ सकता है 

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 9:50 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी 100-डे ईएमए को बचाने में रहेगा कामयाब, बैंक निफ्टी 5-डे ईएमए को फिर से हासिल कर पाएगा?
ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,574, 48,900 पर रेजिस्टेंस और 47,924, 47,840 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,000 के आसपास 48,550 के लक्ष्य के लिए खरीदें

Market Trend : निफ्टी 50 लगातार दसवें दिन भी मंदड़ियों के नियंत्रण में रहा। बावजूद इसके कि 4 मार्च को क्लोजिंग बेसिस् पर बुल्स ने इंडेक्स को 22,000-22,040 रेंज (जो 100-वीक ईएमए के करीब ह) से ऊपर वापस लाने और सपोर्ट देने का प्रयास किया। बाजार जानकारों का कहना है कि ओवरसोल्ड पोजीशन को देखते हुए अभी भी उछाल की संभावना है,लेकिन मंदड़ियों का दबदबा बना हुआ है। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस 22,000 को तोड़ता है,तो बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 21,900-21,800 तक नीचे घसीट सकता है। हालांकि, 22000 से ऊपर बने रहने तक इंडेक्स 22,250-22,300 (जो 5-डे ईएमए या सोमवार के हाई के करीब है) की ओर बढ़ सकता है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 48,400 (5 डे ईएमए) से ऊपर बंद होकर मजबूती दिखाता है,तो फिर अगला रेजिस्टेस 48,700-49,000 पर होगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 47,800 पर सपोर्ट है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय रजानी का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,260, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। 22,250 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,000 पर स्टॉप-लॉस रखें, 22,700 का लक्ष्य रखें।

ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,260, 22,444 पर रेजिस्टेंस और 22,000, 21,800 पर सपोर्ट है। निफ्टी में संभावित कंसोलीडेशन से फायदा उठाने के लिए आयरन बटरफ्लाई रणनीति अपनाएं। स्ट्रैडल में, ट्रेडरों को दोनों स्थितियों पर प्रीमियम हासिल करने के लिए एक ही स्ट्राइक प्राइस पर कॉल और पुट दोनों बेचना होता है। यह रणनीति आमतौर पर तब अपनाई जाती है जब अंडरलेइंग के एक रेंज में बंद होने की उम्मीद होती है। कंजरवेटिव ट्रेडरों के लिए, सेफ्टी के लिहाज से हेज खरीदना सही रहेगा, जिससे स्ट्रैडल को आयरन बटरफ्लाई में बदला जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें