Market Trend : निफ्टी 50 लगातार दसवें दिन भी मंदड़ियों के नियंत्रण में रहा। बावजूद इसके कि 4 मार्च को क्लोजिंग बेसिस् पर बुल्स ने इंडेक्स को 22,000-22,040 रेंज (जो 100-वीक ईएमए के करीब ह) से ऊपर वापस लाने और सपोर्ट देने का प्रयास किया। बाजार जानकारों का कहना है कि ओवरसोल्ड पोजीशन को देखते हुए अभी भी उछाल की संभावना है,लेकिन मंदड़ियों का दबदबा बना हुआ है। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस 22,000 को तोड़ता है,तो बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 21,900-21,800 तक नीचे घसीट सकता है। हालांकि, 22000 से ऊपर बने रहने तक इंडेक्स 22,250-22,300 (जो 5-डे ईएमए या सोमवार के हाई के करीब है) की ओर बढ़ सकता है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 48,400 (5 डे ईएमए) से ऊपर बंद होकर मजबूती दिखाता है,तो फिर अगला रेजिस्टेस 48,700-49,000 पर होगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 47,800 पर सपोर्ट है।