Nifty Trading Strategy: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 12 दिसंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद लाल निशान में बंद हुए। दोनों ही इंडेक्स बिकवाली के दबाव के कारण ऊरपरी स्तरों पर टिके रहने में विफल रहे। अगर निफ्टी अपनी गिरावट जारी रखता है और नीचे की तरफ 24,500 (जो 10-डे ईएमए के आसपास है) को तोड़ता है, तो 24,400-24,350 पर अगला सपोर्ट होगा। हालांकि, अगर कोई पलटाव होता है तो 24,700 पर रजिस्टेंस होगा। इस स्तर से ऊपर का ब्रेक 24,800-25,000 की ओर रैली का कारण बन सकता है। बैंक निफ्टी के मोर्चे पर अगर इंडेक्स 53,000 (जो 10-डे ईएमए के आसपास है) को तोड़ता है तो 52,600 पर अगला सपोर्ट होग। ऊपरी स्तरों पर 53,900-54,000 रजिस्टेंस जोन है।
