NIfty Trading Plan : निफ्टी ने अपने दो दिन के तेजी के क्रम को तोड़ दिया। 7 नवंबर को निफ्ची ने दैनिक चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न फॉर्मेशन के साथ एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी एक बार फिर क्लोजिंग बेसिस पर 24,500 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहा जो 24,800-25,000 की ओर आगे बढ़ने के लिए एक अहम स्तर है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक इंडेक्स इस स्तर से नीचे रहता है, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,000 के स्तर पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी भी 51,700 पर सपोर्ट और 52,600 पर रजिस्टेंस के साथ रेंडबाउंड कारोबार होने की उम्मीद है।