Get App

Trading Plan : क्या निफ्टी 23500 की ओर बढ़ेगा, बैंक निफ्टी 50300 से ऊपर जाएगा?

Market Trend :रिबाउंड की स्थिति में निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस जोन 23,450 और 23,500 के बीच हो सकता है। 23,300 से नीचे निफ्टी के लिए 23,200 पर तत्काल सपोर्ट हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:16 AM
Trading Plan : क्या निफ्टी 23500 की ओर बढ़ेगा, बैंक निफ्टी 50300 से ऊपर जाएगा?
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,300, 50,700 पर रेजिस्टेंस और 49,700, 49,300 पर सपोर्ट है। 50,050 से ऊपर लॉन्ग करें, 50,300 और 50,700 का लक्ष्य रखें

Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार चार कारोबारी सत्रों से मंदी के दबाव में है। इसमें लोअर टॉप्स और लोअर बॉटम का फॉर्मेशन जारी है। हालांकि,इसे 10 फरवरी को बोलिंगर बैंड की मिडलाइन और 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर (लगभग 23,300) पर सपोर्ट मिला। इसलिए,तेजी लौटने की स्थिति में,निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस जोन 23,450 और 23,500 के बीच हो सकता है। 23,300 से नीचे जाने पर 23,200 का स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। बैंक निफ्टी 50,300 की ओर चढ़ सकता है, उसके बाद 50,600 पर इसके लिए दूसरा बड़ा रजिस्टेंस हैं। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि किसी करेक्शन की स्थिति में बैंक निफ्टी के लिए 49,700 पर तत्काल सपोर्ट हो सकता है, उसके बाद 49,482 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 23,100, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,600 के निकट बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 23,800 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,200 से 23,100 का लक्ष्य बनाएं।

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 23,200, 23,300 पर सपोर्ट है। 23,400 के निकट निफ्टी वायदा खरीदें, 23,200 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,800 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें