Nifty Trade Setup: 24 दिसंबर को बाजार पिछले दिन के रेंज के भीतर ही रहा। 26 दिसंबर को होने वाली मंथली F&O एक्सपायरी से पहले निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि यहाँ एक और कारोबारी सत्र में 200-डे EMA (23,700) का बचाव करने में कामयाब रहा। वहीं, इंडिया VIX इस सप्ताह तेजी से गिरा। इसके अलावा, निफ्टी पिछले शुक्रवार (अहम सपोर्ट और रजिस्टेंस स्तर) से 23,500-24,000 की बड़े दायरे के भीतर कारोबर कर रहा है। इसके किसी भी तरफ एक निर्णायक ब्रेकआउट बाजार की आगे की दिशा तय कर सकता है। तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,500 से नीचे का ब्रेक नवंबर के निचले स्तर (23,263) का टेस्ट कर सकता है। जबकि 24,000 से ऊपर की चाल 24,300 पर रजिस्टेंस का सामना कर सकती है।
