Get App

Trading strategy for thursday: ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे के सौदे पकड़ना होगा आसान

Stock market trend : पिछले शुक्रवार से निफ्टी 50 इंडेक्स 23,500-24,000 की बड़ी रेंज के अंदर ही घूम रहा है। इस रेंज के किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट बाजार की आगे की दिशा तय कर सकती है। जब तक ये दायरा नहीं टूटता है तब तक बाजार दिशाहीन बना रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 6:42 PM
Trading strategy for thursday: ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे के सौदे पकड़ना होगा आसान
Trade Setup: बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 दिसंबर को बढ़कर 0.94 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.84 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Nifty Trade Setup: 24 दिसंबर को बाजार पिछले दिन के रेंज के भीतर ही रहा। 26 दिसंबर को होने वाली मंथली F&O एक्सपायरी से पहले निफ्टी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि यहाँ एक और कारोबारी सत्र में 200-डे EMA (23,700) का बचाव करने में कामयाब रहा। वहीं, इंडिया VIX इस सप्ताह तेजी से गिरा। इसके अलावा, निफ्टी पिछले शुक्रवार (अहम सपोर्ट और रजिस्टेंस स्तर) से 23,500-24,000 की बड़े दायरे के भीतर कारोबर कर रहा है। इसके किसी भी तरफ एक निर्णायक ब्रेकआउट बाजार की आगे की दिशा तय कर सकता है। तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,500 से नीचे का ब्रेक नवंबर के निचले स्तर (23,263) का टेस्ट कर सकता है। जबकि 24,000 से ऊपर की चाल 24,300 पर रजिस्टेंस का सामना कर सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

निफ्टी 50 के लिए अहम स्तर (23,728)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें