Nifty Trading Plan For September 16 : निफ्टी के 25,000-25,150 के दायरे में और कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। इसके निचले छोर के टूटने पर निफ्टी 24,900-24,800 तक गिर सकता है, जो कि इसके लिए अहम सपोर्ट जोन है। हालांकि, ऊपर की और 25,150 (अगस्त का हाई) का स्तर पार करने पर 25,250-25,350 के लिए रास्ता खुल सकता है। इस बीच, बैंक निफ्टी धीरे-धीरे कंसोलीडेट होता दिख रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस आधार पर 54,600-54,650 के स्तर को बरकरार रखता है, तो इसका 55,000-55,150 की ओर बढ़ना संभव है। जिसके बाद यह 55,600 का ओर भी बढ़ सकता है।