Get App

पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारत से भी बुरा हाल, दिन में 8687 पॉइंट तक लुढ़का; एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी ट्रेडिंग

पाकिस्तान के बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स में सुबह 11:58 बजे तक 6,287.22 अंक या 5.29 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिसके बाद कारोबार रोक दिया गया। फिर से खुलने के कुछ समय बाद, यह पिछले बंद से कुल 8,687.69 या 7.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ दोपहर 1:15 बजे 1,10,103.97 पर आ गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 11:39 PM
पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारत से भी बुरा हाल, दिन में 8687 पॉइंट तक लुढ़का; एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी ट्रेडिंग
एनालिस्ट्स ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के लिए वैश्विक मंदी आने के डर को जिम्मेदार ठहराया।

7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए। लेकिन इससे भी ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के निवेशकों को झेलना पड़ा है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में सोमवार को दिन में बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स में 8,600 से अधिक अंक की गिरावट आई। इसके कारण एक घंटे के लिए कारोबार रोकना पड़ा। एनालिस्ट्स ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के लिए वैश्विक मंदी आने के डर को जिम्मेदार ठहराया।

एक घंटे के कूलिंग पीरियड के बाद कारोबार फिर से शुरू होने पर PSX में 2,000 अंक की और गिरावट आई। इसके चलते दिन में यह रिकॉर्ड 8,600 अंक से भी ज्यादा तक टूट गया। बाद में एक्सचेंज पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ।

निवेशक वैश्विक मंदी को लेकर चिंतित

आरिफ हबीब सिक्योरिटीज की फाइनेंशियल एनालिस्ट उज्मा खान का कहना है कि ऑटोमेटिक सर्किट ब्रेकर घबराहट भरी बिकवाली यानि पैनिक सेलिंग को रोकने और निवेशकों को बेहद ज्यादा बाजार अस्थिरता के दौरान रीअसेसमेंट करने का वक्त देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।निवेशक अमेरिका के टैरिफ और इस पर अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की ओर से जवाबी कार्रवाई के कारण वैश्विक मंदी को लेकर चिंतित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें