Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसकी रेटिंग में कटौती कर दी और टारगेट प्राइस 21% घटा दिया तो शेयर धड़ाम हो गए। निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली के चलते 3% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 3.55% की गिरावट के साथ ₹5173.35 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.60% टूटकर ₹5170.55 तक आ गया था। इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 17 ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो 5 ने होल्ड रेटिंग और 3 ने सेल रेटिंग दी है।