Get App

Goldman ने 21% घटाया टारगेट प्राइस, Trent के शेयर धड़ाम, 3% से अधिक आई गिरावट

Trent Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने टाटा ग्रुप की ट्रेंट की रेटिंग डाउनग्रेड की और टारगेट प्राइस 21% घटा दिया तो इसके शेयर धड़ाम से गिर गए। जानिए कि गोल्डमैन ने इसकी रेटिंग में कटौती क्यों है और अब इसमें निवेश के लिए शेयरों का टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 4:02 PM
Goldman ने 21% घटाया टारगेट प्राइस, Trent के शेयर धड़ाम, 3% से अधिक आई गिरावट
पिछले वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में जूडियो (Zudio) की ओवरऑल एपेरल मार्केट में 1.5% हिस्सेदारी थी।

Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसकी रेटिंग में कटौती कर दी और टारगेट प्राइस 21% घटा दिया तो शेयर धड़ाम हो गए। निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली के चलते 3% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 3.55% की गिरावट के साथ ₹5173.35 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.60% टूटकर ₹5170.55 तक आ गया था। इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 17 ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो 5 ने होल्ड रेटिंग और 3 ने सेल रेटिंग दी है।

क्या है टारगेट प्राइस?

गोल्डमैन सैक्स ने ट्रेंट की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। ट्रेंट का टारगेट प्राइस अब ₹5,500 है जोकि पहले ₹6,970 पर था। हालांकि अभी के लिए गोल्डमैन का अनुमान है कि इसके शेयर एक रेंज में ही ऊपर-नीचे होते रहेंगे यानी रेंजबाउंड रहेंगे।

Goldman ने क्यों घटाई Trent की रेटिंग?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें