Get App

TSSL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी Trent की सब्सिडियरी Booker India, ₹166 करोड़ का रहेगा सौदा

यह डील 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है। इससे बुकर इंडिया के लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन ऑपरेशंस को मजबूती मिलेगी। TSSL 9 जून, 1992 को इनकॉरपोरेट हुई थी। इस खरीद को किसी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 10:01 PM
TSSL में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी Trent की सब्सिडियरी Booker India, ₹166 करोड़ का रहेगा सौदा
Trent का शेयर 19 मार्च को बीएसई पर 5227.90 रुपये पर बंद हुआ।

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) की सब्सिडियरी बुकर इंडिया लिमिटेड (BIL) टीएचपीएल सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSL) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी। यह खरीद ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड (THPL) से की जाएगी और इसके लिए शेयर खरीद समझौता हो गया है। इस बारे में ट्रेंट ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। TSSL वेयरहाउसिंग और अन्य रिलेटेड सर्विसेज के कारोबार में है। इसका 31 मार्च 2024 तक टर्नओवर 42.35 करोड़ रुपये था।

166.36 करोड़ रुपये की इस खरीद का मकसद समूह के अंदर संबंधित कारोबारों को रीऑर्गेनाइज और कंसोलिडेट करना है। TSSL 9 जून, 1992 को इनकॉरपोरेट हुई थी। इस खरीद को किसी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं है।

31 मार्च तक पूरी हो सकती है डील

यह डील 31 मार्च, 2025 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है। इससे बुकर इंडिया के लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन ऑपरेशंस को मजबूती मिलेगी। ट्रेंट, टाटा ग्रुप का फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस है। कंपनी के Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर हैं। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें