टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) की सब्सिडियरी बुकर इंडिया लिमिटेड (BIL) टीएचपीएल सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSL) में 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी। यह खरीद ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड (THPL) से की जाएगी और इसके लिए शेयर खरीद समझौता हो गया है। इस बारे में ट्रेंट ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। TSSL वेयरहाउसिंग और अन्य रिलेटेड सर्विसेज के कारोबार में है। इसका 31 मार्च 2024 तक टर्नओवर 42.35 करोड़ रुपये था।