Triveni Turbine, Triveni Engg: त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) और त्रिवेणी इंजीनियरिंग & इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। आज गुरुवार को ये शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर 7 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। त्रिवेणी टर्बाइन 7 फीसदी फिसलकर 265 रुपये के लेवल पर आ गया है। वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग में भी 4.8 फीसदी की गिरावट है और यह शेयर 279.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इन कंपनियों ने 23 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। बता दें कि रिकॉर्ड डेट वो होता है जब कंपनी कॉर्पोरेट एक्शन के लिए अपना रिकॉर्ड चेक करती हैं और एलिजिबल शेयरहोल्डर की पहचान करती है। वहीं, वह तारीख़ जब कॉर्पोरेट एक्शन के बिना स्टॉक ट्रेड करता है, जो रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले होता उसे एक्स-डेट कहते है।