Get App

True Colors IPO Listing: शेयर ने किया मायूस, फ्लैट लिस्टिंग के बाद 5% टूटा; लगा लोअर सर्किट

True Colors IPO Listing: कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 36.40 करोड़ रुपये जुटाए। 127.96 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23-25 सितंबर के बीच खुला था। ट्रू कलर्स, डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर्स को इंपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूट करती है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:26 AM
True Colors IPO Listing: शेयर ने किया मायूस, फ्लैट लिस्टिंग के बाद 5% टूटा; लगा लोअर सर्किट
True Colors IPO में 108.86 करोड़ रुपये के 57 लाख नए शेयर जारी हुए।

True Colors Listing: ट्रू कलर्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू पर दांव लगाने वालों को 30 सितंबर को मायूसी हाथ लगी। शेयर BSE NSE पर IPO प्राइस 191 रुपये पर ही लिस्ट हुआ। इसके तुरंत बाद इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 181.45 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। ट्रू कलर्स, डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर्स को इंपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूट करती है। साथ ही डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।

कंपनी के डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग सॉल्यूशंस में मशीन, इंक और सर्विसेज शामिल हैं।ट्रू कलर्स के प्रमोटर आशीष कुमार दुर्लभभाई मुलानी, संजय रघुभाई देसाई, सागरकुमार बिपिनभाई मुलानी और पंचानी सतीशकुमार जयंतीभाई हैं। कंपनी का 127.96 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23-25 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 108.86 करोड़ रुपये के 57 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 19.10 करोड़ रुपये के 10 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा।

कितना भरा था True Colors IPO

IPO 45.46 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 43.41 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 50.58 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 44.42 गुना भरा। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 36.40 करोड़ रुपये जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें