True Colors Listing: ट्रू कलर्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू पर दांव लगाने वालों को 30 सितंबर को मायूसी हाथ लगी। शेयर BSE NSE पर IPO प्राइस 191 रुपये पर ही लिस्ट हुआ। इसके तुरंत बाद इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 181.45 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। ट्रू कलर्स, डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटर्स को इंपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूट करती है। साथ ही डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।