Auto Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को टैरिफ रेट का ऐलान कर दिया। इसके झटके से ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर कांप गई। हुंडई और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज भी बुरी तरह झुलस गए हैं। इनके शेयर ढाई फीसदी तक टूटे हैं। ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका के बाहर बनी गाड़ियों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा। इस ऐलान पर हुंडई के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूटकर ₹1,643 और टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी टूटकर ₹660.45 पर आ गए। ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब एक फीसदी टूट गया और इसके 15 में से सिर्फ दो स्टॉक्स- आयशर मोटर्स (Eicher Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ही आज रेड से ग्रीन जोन में आ पाए हैं, लेकिन बढ़त मामूली ही है।