Get App

Trump Tariff: ट्रंप ने आखिकार इंडिया पर लगाया टैरिफ, जानिए उन कंपनियों को जिन पर ज्यादा असर पड़ेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है, जिसके दायरे में इंडिया सहित दुनिया के 180 देश आ गए हैं। हालांकि, इंडिया पर अमेरिका ने चीन और वियतनाम जैसे देशों के मुकाबले कम टैरिफ लगाया है। इस टैरिफ का असर कई सेक्टर की कंपनियों पर पड़ेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 10:13 AM
Trump Tariff: ट्रंप ने आखिकार इंडिया पर लगाया टैरिफ, जानिए उन कंपनियों को जिन पर ज्यादा असर पड़ेगा
ट्रंप के इस फैसले से दुनियाभर में डर का माहौल बना है। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स पर इसका बड़ा असर पड़ता दिख रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है। इंडियन प्रोडक्ट्स पर उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। उन्होंने दुनिया के करीब 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को इससे छूट दी गई है। ट्रंप के इस फैसले से दुनियाभर में डर का माहौल बना है। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स पर इसका बड़ा असर पड़ता दिख रहा है। इंडिया सहित एशियाई मार्केट्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सवाल है कि आखिर इस रेसिप्रोकल टैरिफ का इंडिया पर कितना असर पड़ेगा? क्या इंडिया की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इससे तबाही हो जाएंगी?

इंडिया की जीडीपी पर 1 फीसदी से कम असर

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंडिया की जीडीपी पर अमेरिका के Reciprocal Tariff पर 31 अरब डॉलर का असर पड़ सकता है। इंडिया की जीडीपी करीब 4 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की है। IMF का अनुमान है कि 2025 के अंत तक इंडिया की GDP बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। इसका मतलब है कि अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का इंडिया की GDP पर करीब 0.72 फीसदी का असर पड़ सकता है।

फार्मा कंपनियां रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें