भारत को लेकर ट्रंप की तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने अब भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ बम फोड़ा है। जानकार ट्रंप के इन कदमों को सौदेबाजी की ट्रिक (PRESSURE TACTICS) के तौर पर देख रहे हैं। व्हाइट ओक के फाउंडर प्रशांत खेमका का मानना है ट्रंप का आक्रामक रवैया सौदेबाजी के लिए है। IT सेक्टर को लेकर वो थोड़ा सतर्क नजर आए। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से हुई खास बातचीत में प्रशांत खेमका ने कहा कि ट्रंप भारत को ट्रेड डील करने के लिए दबाव बना रहे हैं। ट्रंप का ये आक्रामक रवैया सौदेबाजी के लिए है।