Get App

ट्रंप का टैरिफ टैंट्रम भारत और रूस दोनों को एक साथ साधने की कोशिश, नहीं होगा कोई खास असर - प्रशांत खेमका

खेमका ने कहा कि ट्रंप का टैरिफ टैंट्रम बातचीत की रणनीति है। वह एक ही समय में दो पत्ते खेलने की कोशिश कर रहे हैं। एक, यूक्रेन युद्ध पर रूस के साथ। दूसरा,भारत के साथ ट्रेड डील अंतिम चरण में। उन्होंने कहा कि रूसी तेल से जुड़े टैरिफ का इस्तेमाल ट्रंप दोहरे मकसद से कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 2:07 PM
ट्रंप का टैरिफ टैंट्रम भारत और रूस दोनों को एक साथ साधने की कोशिश, नहीं होगा कोई खास असर - प्रशांत खेमका
प्रशांत खेमका का कहना है कि कंपनियों के नतीजे कब तक सुधरेंगे ये कहना अभी मुश्किल है। अच्छे मॉनसून और फेस्टिव सीजन से लोगों को सुधार की उम्मीद है

व्हाइट ओक कैपिटल के फाउंडर प्रशांत खेमका का कहा है कि कि डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टैरिफ धमकी, जिसमें रूसी तेल आयात से जुड़ी धमकी भी शामिल है, को किसी लॉन्ग टर्म पॉलिसी की तुलना में बातचीत और सौदेबाजी की रणनीति के रूप में ज्यादा देखा जाना चाहिए। इससे भारत पर किसी बड़े बुरे प्रभाव की उम्मीद नहीं है।

ट्रंप का टैरिफ टैंट्रम बातचीत की रणनीति

खेमका ने कहा कि ट्रंप का टैरिफ टैंट्रम बातचीत की रणनीति है। वह एक ही समय में दो पत्ते खेलने की कोशिश कर रहे हैं। एक, यूक्रेन युद्ध पर रूस के साथ। दूसरा,भारत के साथ ट्रेड डील अंतिम चरण में। उन्होंने कहा कि रूसी तेल से जुड़े टैरिफ का इस्तेमाल ट्रंप दोहरे मकसद से कर रहे हैं। ट्रंप इसके जरिए रूस के साथ चल रही राजनीतिक लड़ाई और भारत के साथ व्यापार वार्ता दोनों को साधना चाहते हैं।

सालभर में 10-12% रिटर्न की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें