Get App

Trump tariffs : फार्मा सेक्टर को ट्रंप की कड़वी घुट्टी, जानिए किन कंपनियों पर होगा सबसे ज्यादा असर, किनको नहीं है डर

Trump tariffs : भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए अमेरिका बड़ा मार्केट है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में भारत से US को 3.7 अरब डॉलर का फार्मा एक्सपोर्ट हुआ था। फार्मा एक्सपोर्ट में अमेरिका हिस्सा 40 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:46 PM
Trump tariffs : फार्मा सेक्टर को ट्रंप की कड़वी घुट्टी, जानिए किन कंपनियों पर होगा सबसे ज्यादा असर, किनको नहीं है डर
GLAND PHARMA की आय में अमेरिकी बिक्री की हिस्सेदारी 50 फीसदी है। वहीं, AUROBINDO PHARMA की कमाई में अमेरिका से होने वाले कारोबार की हिस्सेदारी 48 फीसदी है

Trump tariffs : ट्रंप टैरिफ के एलान से फार्मा सेक्टर का मूड खराब है। आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब दो परसेंट टूटा है। आखिर, फार्मा पर टैरिफ का भारतीय कंपनियों पर कितना असर होगा। किन कंपनियों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती है। पूरी एनालिसिस के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि ट्रंप ने फार्मा प्रोडक्ट पर 1 अक्टूबर से 100 फीसदी टैरिफ का एलान किया है।

ब्रांडेड और पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा। हालांकि US में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैरिफ नहीं लगेगा

फार्मा टैरिफ: भारत पर क्या असर?

भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए अमेरिका बड़ा मार्केट है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में भारत से US को 3.7 अरब डॉलर का फार्मा एक्सपोर्ट हुआ था। फार्मा एक्सपोर्ट में अमेरिका हिस्सा 40 फीसदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें