Get App

डॉनल्ड ट्रंप की जीत से IT शेयरों में तूफानी तेजी, जानिए क्या कहती है JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट

ट्रंप की जीत पर JM फाइनेंशियल का कहना है कि इस जीत से डॉलर मजबूत होगा। इसके IT के मार्जिन सुधरेंगे। हालांकि वीजा को लेकर सख्ती से IT की लागत बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 3:25 PM
डॉनल्ड ट्रंप की जीत से IT शेयरों में तूफानी तेजी, जानिए क्या कहती है JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट
ट्रंप की जीत पर एलारा कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप की जीत डॉलर के लिए अच्छा है। इससे टेक कंपनियों को फायदा होगा

ट्रंप की जीत से IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा उछला है। आज के कारोबारी सत्र में इन्फोसिस, TCS और HCL टेक 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। वहीं भारतीय इंलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को फायदे की उम्मीद से डिक्सन 7 फीसदी से ज्यादा उछल कर वायदा का टॉप गेनर बना है। ट्रंप का जीतना IT पर कैसा असर डालेगा इस पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट आई है। यहां हम JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट का एनालिसिस कर रहे हैं

ट्रंप की जीत पर JM फाइनेंशियल की राय

ट्रंप की जीत पर JM फाइनेंशियल का कहना है कि इस जीत से डॉलर मजबूत होगा। इसके IT के मार्जिन सुधरेंगे। हालांकि वीजा को लेकर सख्ती से IT की लागत बढ़ सकती है। ट्रंप के राज में US में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती संभव है। टैक्स में कमी होने से US कंपनियां खर्च बढ़ाएंगी। इससे IT सेक्टर को फायदा होगा। ट्रंप का जोर ग्रोथ बढ़ाने और दरें कम करने पर है। US में ग्रोथ बढ़ना IT के लिए अच्छा रहेगा।

ट्रंप की जीत पर एलारा कैपिटल की रिपोर्ट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें