ट्रंप की जीत से IT शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा उछला है। आज के कारोबारी सत्र में इन्फोसिस, TCS और HCL टेक 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं। वहीं भारतीय इंलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को फायदे की उम्मीद से डिक्सन 7 फीसदी से ज्यादा उछल कर वायदा का टॉप गेनर बना है। ट्रंप का जीतना IT पर कैसा असर डालेगा इस पर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट आई है। यहां हम JM फाइनेंशियल और एलारा कैपिटल की रिपोर्ट का एनालिसिस कर रहे हैं।
