Get App

TSC IPO Listing: ₹70 के शेयरों की ₹68 पर एंट्री, ऐसी है कारोबारी सेहत

TSC IPO Listing: टीएससी इंडिया ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनी गै जो अपने क्लाइंट्स के लिए एयर टिकटिंग सर्विसेज देती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 3:49 PM
TSC IPO Listing: ₹70 के शेयरों की ₹68 पर एंट्री, ऐसी है कारोबारी सेहत
TSC IPO Listing: टीएससी इंडिया का ₹25.89 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 जुलाई के बीच खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

TSC IPO Listing: एयर टिकटिंग सर्विसेज देने वाली टीएससी इंडिया के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। हालांकि 2% से अधिक डिस्काउंट पर एंट्री के बाद शेयरो ने रिकवरी की कोशिश की। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 73 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹70 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹68.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 2.85% घट गई। डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद शेयरों ने रिकवरी की कोशिश की। थोड़ी ही देर में उछलकर ₹71.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अभी भी 2.00% मुनाफे में हैं।

TSC IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

टीएससी का ₹25.89 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 73.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 40.03 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 133.17 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 66.47 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 36.98 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹22 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

TSC के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें