Credit Cards

TVS Motor Share Price: ब्रोकरेज ने दो वजहों से बढ़ाया टारगेट प्राइस, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी और आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। खरीदारी का यह रुझान ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव स्टैंड के चलते दिख रहा है। टीवीएस मोटर की फाइनेंसिंग इकाई टीवीएस क्रेडिट (TVS Credit) में भारी-भरकम निवेश और स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप की 25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के चलते कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने टीसीएस मोटर के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BoFA Securities) ने TVS Motor का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। बोफा सिक्योरिटीज ने इसमें 1500 रुपये के टारगेट पर निवेश की सलाह दी है और खरीदारी की रेटिंग दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दिग्गज दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिखी और आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। खरीदारी का यह रुझान ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव स्टैंड के चलते दिख रहा है। टीवीएस मोटर की फाइनेंसिंग इकाई टीवीएस क्रेडिट (TVS Credit) में भारी-भरकम निवेश और स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप की 25 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के चलते कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने टीसीएस मोटर के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 12 फीसदी ऊपर चढ़ सकते हैं। आज यह बीएसई पर 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 1339.40 रुपये (TVS Motor Company Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1384.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस साल यह 25 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

    एक साल के हाई पर Zomato, तीन कारणों से आज 3% उछले शेयर

    क्या हैं वे सौदे जिनके चलते बढ़ा टारगेट प्राइस


    टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज की 9.7 फीसदी हिस्सेदारी एक प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट्स फर्म प्रेमजी इनवेस्ट खरीदेगी। 747 करोड़ रुपये के इस सौदे के तहत टीवीएस क्रेडिट में प्रेमजी इनवेस्ट इसमें प्राइमरी और सेकंडरी इनवेस्टमेंट करेगी। इसके चलते टीवीएस क्रेडिट को प्रेमजी इनवेस्ट से इक्विटी के बदले 480 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। प्राइमरी कैपिट का इस्तेमाल नए मार्केट में कंपनी के विस्तार, चैनल पार्टनर नेटवर्क को बढ़ाने और कारोबार को डिजिटल करने में किया जाएगा। इस निवेश से एक बड़ा फायदा यह हुआ कि ग्रोथ के लिए जरूरी फंडिंग को लेकर कंपनी पर दबाव कम होगा। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में टीवीएस ने कारोबार बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

    IEX अब F&O की बैन लिस्ट में, जानिए क्या है इसका मतलब, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

    वहीं दूसरी तरफ टीवीएस मोटर कंपनी की सब्सिडियरी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (SEMG) की 25 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए राजी हो गई है। इसके लिए कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स से शेयर खरीदेगी। स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप टीवीएस मोटर (सिंगापुर) की सब्सिडियरी है जो जल्द ही 25 फीसदी शेयरों की खरीदारी के बाद पूरी तरह से टीवीएस मोटर कंपनी के मालिकाना हक में आ जाएगी। टीवीएस मोटर कंपनी ने जनवरी 2022 में इसकी 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और अब 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए यह 180 करोड़ रुपये चुकाएगी। स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप ब्रांडेड इलेक्ट्रिक बाइक्स को बी2बी और बी2सी सेगमेंट में बिक्री करती है। इसके स्विटजरलैंड और जर्मनी में 30 रिटेल स्टोर्स हैं और इसका रेवेन्यू करीब 10 करोड़ डॉलर का है।

    Multibagger Stocks: तीन साल में  802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी

    TVS Motor में निवेश के लिए कितना है टारगेट

    बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BoFA Securities) ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। बोफा सिक्योरिटीज ने इसमें 1500 रुपये के टारगेट पर निवेश की सलाह दी है और खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं मैक्वॉयरी ने इसने 1418 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।