TVS Motor Q1 Result: टीवीएस मोटर के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 53% बढ़ गया और निर्यात समेत ओवरऑल सेल्स भी 17% बढ़कर रिकॉर्ड तिमाही हाई पर पहुंच गई। कंपनी ने आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। आज के कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय सामानों पर 25% का टैरिफ और पेनल्टी लगाने के चलते बिकवाली की आंधी में टीवीएस मोटर के शेयर 1.24% टूट गए थे। हालांकि जून तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे के निचले स्तर ₹2757.00 से 3.19% रिकवर होकर ₹2845.00 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। आज बीएसई पर यह 0.69% की बढ़त के साथ ₹2811.00 के भाव (TVS Motor Share Price) पर बंद हुआ है।