Get App

TVS Motor Q1 Result: जून तिमाही में रिकॉर्ड सेल्स, 35% बढ़ा मुनाफा, चेक करें नतीजे की खास बातें

TVS Motor Q1 Result: दिग्गज दोपहिया और तिपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 धमाकेदार रही। जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका मुनाफा 35% बढ़ गया और सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ रही जोकि रिकॉर्ड तिमाही लेवल पर पहुंच गई। चेक करें कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें और इसके शेयरों का परफॉरमेंस कैसा रहा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 4:31 PM
TVS Motor Q1 Result:  जून तिमाही में रिकॉर्ड सेल्स, 35% बढ़ा मुनाफा, चेक करें नतीजे की खास बातें
TVS Motor Q1 Result: टीवीएस मोटर के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 53% बढ़ गया और निर्यात समेत ओवरऑल सेल्स भी 17% बढ़कर रिकॉर्ड तिमाही हाई पर पहुंच गई।

TVS Motor Q1 Result: टीवीएस मोटर के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। जून तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 53% बढ़ गया और निर्यात समेत ओवरऑल सेल्स भी 17% बढ़कर रिकॉर्ड तिमाही हाई पर पहुंच गई। कंपनी ने आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। आज के कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय सामानों पर 25% का टैरिफ और पेनल्टी लगाने के चलते बिकवाली की आंधी में टीवीएस मोटर के शेयर 1.24% टूट गए थे। हालांकि जून तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे के निचले स्तर ₹2757.00 से 3.19% रिकवर होकर ₹2845.00 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। आज बीएसई पर यह 0.69% की बढ़त के साथ ₹2811.00 के भाव (TVS Motor Share Price) पर बंद हुआ है।

TVS Motor Q1 Result: कारोबारी नतीजे की खास बातें

जून तिमाही में सालाना आधार पर टीवीएस मोटर का शुद्ध मुनाफा 35% बढ़कर ₹577 करोड़ से ₹779 करोड़ पर पहुंच गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी ₹8,376 करोड़ से 20% बढ़कर ₹10,081 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इसका मार्जिन जून तिमाही में सालाना आधार पर 11.5% से 100 बीपीएस सुधरकर 12.5% पर पहुंच गया।

बिक्री की बात करें तो जून तिमाही में यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक निर्यात समेत जून तिमाही में टीवीएस मोटर के दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 17% बढ़कर 12.77 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। मोटरसाइकिल्स की बिक्री इस दौरान 21% बढ़कर 5.14 लाख यूनिट्स से 6.21 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। स्कूटर्स की बिक्री इस दौरान 19% बढ़कर 4.99 लाख यूनिट्स और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 46% उछलकर 45 हजार यूनिट पर पहुंच गई। टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री की बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर यह 35% उछलकर 70 हजार यूनिट पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें