स्टॉक मार्केट की भारी बिकवाली के बीच निवेशकों का पोर्टफोलियो डार्क रेड हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमजोर रिटर्न और टैक्स के भारी बोझ के चलते भारतीय मार्केट का आकर्षण कम हो रहा है। ऐसे में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर टैक्स के रिव्यू की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है, जहां विदेशी निवेशकों से शेयर मार्केट से हुए मुनाफे पर टैक्स लिया जाता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेवेन्यू में गिरावट को देखते हुए सरकार टैक्स हटा तो नहीं सकती है लेकिन चाहे तो इसमें बदलाव तो कर ही सकती है।