UCO Bank Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के निवेशकों के लिए 5 फरवरी का दिन शानदार रहा। शेयर 19 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा और 8 साल के हाई पर पहुंच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बड़ी डील्स में 0.02% शेयरों का लेनदेन हुआ है। एक डील में 10.8 लाख शेयर और दूसरी डील में 16.2 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। शेयर में जमकर खरीद हो रही है, जिससे कीमत रोज नई ऊंचाई छू रही है। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है, जब यूको बैंक का शेयर चढ़ा है।
5 फरवरी को सुबह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 51.40 रुपये पर खुला। देखते ही देखते यह पिछले बंद भाव से 19.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.65 रुपये के हाई पर पहुंच गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57.74 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20% की तेजी के साथ 60.81 रुपये है।
एक साल में UCO Bank शेयर 83% उछला
पिछले एक साल में शेयर ने करीब 83 प्रतिशत की तेजी देखी है। बैंक में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 95.39 प्रतिशत और पब्लिक की 4.61 प्रतिशत थी।
दिसंबर तिमाही में यूको बैंक का मुनाफा 23% गिरा
वित्त वर्ष 2023-24 के दिसंबर तिमाही नतीजों की बात करें तो यूको बैंक के शुद्ध मुनाफे को सालाना आधार पर 23 प्रतिशत का झटका लगा और यह 502.8 करोड़ रुपये पर आ गया। वेज रिवीजन के लिए 277 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग के चलते मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 652.9 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।