Cement Sector Investment: अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दी दी है। यह खरीदारी अल्ट्राटेक के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स खरीदेंगे। कंपनी की इंडिया सीमेंट्स में पहले से ही 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस साल जून में दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी और संबंधित एंटिटीज से ब्लॉक डील के जरिए खरीदी थी। जून में अल्ट्राटेक ने 268 रुपये के भाव पर हिस्सेदारी खरीदी थी और अब यह 390 रुपये के भाव पर शेयर खरीदेगी। इस खरीदारी के बार इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक की मेजॉरिटी हिस्सेदारी हो जाएगी।