Get App

Ultratech की होने वाली है India Cements, मुनाफे के लिए बनाएं यह स्ट्रैटेजी

Cement Sector News: इंडिया सीमेंट्स (India Cements) जल्द ही अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) की होने वाली है। जून में इसने इंडिया सीमेंट्स में 22.77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और अब इसके बोर्ड ने 32.72 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए मंजूरी दी दी है। इस खरीदारी के बाद अल्ट्राटेक की इंडिया सीमेंट्स में 55.49 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। जानिए शेयरों पर क्या असर दिख सकता है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 12:54 PM
Ultratech की होने वाली है India Cements, मुनाफे के लिए बनाएं यह स्ट्रैटेजी
India Cements में मेजॉरिटी होल्डिंग के लिए Ultratech के बोर्ड की मंजूरी दोनों ही शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी का शानदार रुझान बना रहा है।

Cement Sector Investment: अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दी दी है। यह खरीदारी अल्ट्राटेक के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स खरीदेंगे। कंपनी की इंडिया सीमेंट्स में पहले से ही 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस साल जून में दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी और संबंधित एंटिटीज से ब्लॉक डील के जरिए खरीदी थी। जून में अल्ट्राटेक ने 268 रुपये के भाव पर हिस्सेदारी खरीदी थी और अब यह 390 रुपये के भाव पर शेयर खरीदेगी। इस खरीदारी के बार इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक की मेजॉरिटी हिस्सेदारी हो जाएगी।

अब इनके शेयरों में निवेश की बात करें तो मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री का कहना है कि इनमें निवेश का शानदार मौका दिख रहा है। अरुण के मुताबिक यह खरीदारी इंडिया सीमेंट्स में शॉर्ट टर्म के लिए बुलिश रुझान बना रहा है। जल्द ही यह 400-420 रुपये का लेवल छू सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट में भी बुलिश रुझान है और जल्द ही यह 12 हजार रुपये का लेवल छू सकता है।

UltraTech Cement

अरुण के मुताबिक चार्ट पर अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर बुलिश दिख रहा है और नियर टर्म में 11800 के लेवल को ब्रेकआउट करने की कगार पर है। हाल ही में इसके शेयरों में जो भी तेजी दिखी है, वह वॉल्यूम एक्टिविटी में तेजी के साथ हुई थी जबकि गिरावट के समय वॉल्यूम में गिरावट नहीं थी जोकि बुलिश संकेत है। अरुण के मुताबिक 11800 रुपये का लेवल का ब्रेकआउट होता है तो इसे शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी के मौके के तौर पर लें और यहां से यह 12,300-12,400 का लेवल छू सकता है। इसके शेयरों को डाउनसाइड 11.500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें