इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का 3,142 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर 19 सितंबर को खुल सकता है। इसके 3 अक्टूबर को बंद होने का अनुमान है। शेयर बाजारों को सौंपे गए ऑफर के ड्राफ्ट में कहा गया है कि आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ICL के 8.05 करोड़ शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। यह ऑफर प्राइस, बीएसई पर ICL के 366.90 रुपये के 9 अगस्त को बंद भाव से 6.3 प्रतिशत अधिक है।
अल्ट्राटेक सीमेंट ने 28 जुलाई को इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों से 3,954 करोड़ रुपये में ICL में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। यदि प्रस्ताव पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है, तो 390 रुपये के प्राइस के आधार पर ओपन ऑफर 3,142.35 करोड़ रुपये पर आएगा।
Ultratech Cement की पहले से ICL में 22.77% हिस्सेदारी
इससे पहले अल्ट्राटेक ने दो ब्लॉक डील के माध्यम से ICL में 22.77 प्रतिशत की नॉन-कंट्रोलिंग हिस्सेदारी लगभग 1,900 करोड़ रुपये में हासिल की थी। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस साल जून में दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी और संबंधित एंटिटीज से ब्लॉक डील में 268 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदी थी। ICL में अतिरिक्त 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 55.49 प्रतिशत हो जाएगी।
सीमेंट के अलावा शिपिंग कारोबार में भी है इंडिया सीमेंट्स
इंडिया सीमेंट्स, दक्षिण भारत में दिग्गज सीमेंट कंपनियों में से एक है। एंटिटी की ग्रे सीमेंट की कुल कैपेसिटी वर्तमान में 14.45 मीट्रिक टन सालाना है। सीमेंट के अलावा, कंपनी शिपिंग कारोबार में भी है। इंडिया सीमेंट्स पहले ही 315 करोड़ रुपये में अल्ट्राटेक को परली में 1.1 MTPA की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वाली अपनी ग्राइंडिंग यूनिट की बिक्री को मंजूरी दे चुकी है।
किससे कितनी खरीदेगी हिस्सेदारी
Ultratech Cement सौदे के तहत EWS Finance & Investments Private Limited, श्रीनिवासन एन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ और एसके अशोक बालाजी से 6,81,20,424 तक इक्विटी शेयर खरीदेगी, जो इंडिया सीमेंट्स की इक्विटी शेयर कैपिटल का 21.98 प्रतिशत है। ये सभी लोग प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य हैं। इस खरीद के बदले 2656,69,65,360 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
अल्ट्राटेक, सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट और फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट की ट्रस्टी रूपा गुरुनाथ से 1,99,54,024 तक शेयर या 6.44 प्रतिशत हिस्सेदारी 778,20,69,360 रुपये में खरीदेगी। इसके अलावा श्री शारदा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से 1,33,16,783 तक इक्विटी शेयर या 4.30 प्रतिशत हिस्सेदारी 519,35,45,370 रुपये में खरीदी जाएगी।
इसके साथ ही अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स के पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 8,05,73,273 तक इक्विटी शेयरों या 26 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए 390 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर दिया है।