UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। यह रकम एक या दो किस्तों में जुटाई जाएगी। इसके जरिये सीमेंट कंपनी का मकसद बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच अपनी वित्तीय हैसियत बढ़ाना है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने 15 नवंबर को ऐलान किया कि उसकी फाइनेंस कमेटी ने अनसिक्योर्ड और लिस्टेड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
