Get App

Union Budget 2025: ऑटो शेयरों में तेजी, बजट में सोलर पीवी सेल और बैटरी इकोसिस्टम के साथ EV को मिला बढ़ावा

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सौर पीवी सेल और ईवी बैटरियों के लिए एक इकोसिस्टम बनाने की घोषणा की। निवेशकों ने घोषणाओं का स्वागत किया। इससे प्रमुख ऑटो शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। मारुति सुजुकी ने 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की। हुंडई मोटर इंडिया में भी 2 प्रतिशत की तेजी रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 2:35 PM
Union Budget 2025: ऑटो शेयरों में तेजी, बजट में सोलर पीवी सेल और बैटरी इकोसिस्टम के साथ EV को मिला बढ़ावा
निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज लगभग 12:50 बजे 23,256 पर कारोबार कर रहा था। ये लेवल इंडेक्स के पिछले बंद से 1.7 प्रतिशत अधिक है

यूनियन बजट 2025 (Union Budget 2025) में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अपनाने को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को विस्तार देने के उपाय पेश किए जाने के बाद 1 फरवरी को ऑटो शेयरों में उछाल नजर आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सौर पीवी सेल और ईवी बैटरियों (PV Cells & EV Batteries) के लिए एक इकोसिस्टम बनाने की घोषणा की। निवेशकों ने घोषणाओं का स्वागत किया। इससे प्रमुख ऑटो शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। मारुति सुजुकी ने 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की क्योंकि बजट के फोकस से कंपनी को भी फायदा होने की संभावना है। यह कंपनी 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का पहला ईवी, ई-विटारा, अपने प्रीमियम नेक्सा ब्रांड के तहत लॉन्च करने के लिए तैयार है।

निफ्टी 50 ऑटो स्टॉक में 2024 के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में स्थानीय बैटरी विनिर्माण के लिए प्रोत्साहन दिये जाने के कारण 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नजर आई। ईवी की बढ़ती मांग के बीच स्टॉक में तेजी का रुख रहा है। जनवरी में इसकी पीवी बिक्री 18 प्रतिशत से अधिक बढ़ी जबकि निर्यात लगभग दोगुना हो गया। इस बीच, हुंडई मोटर इंडिया में भी 2 प्रतिशत की तेजी रही। उसे भी इस तरह की पहल से फायदा होने की उम्मीद है।

भारत की सबसे बड़ी ईवी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में जनवरी की बिक्री में आई गिरावट के बाद 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखी।

इन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें