भारत का लक्ष्य 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनना है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर अपना फोकस बनाए हुए है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला भारत का खर्च पिछले एक दशक में कई गुना बढ़ा है। अगले वित्त वर्ष में इंफ्रा पर होने वाला खर्च 10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहेगा। सरकार के इस लक्ष्य के साथ कदम मिलाते हुए 23 मार्च को नई दिल्ली में मनीकंट्रोल पॉलिसी विशेष पर आधारित इवेंट्स की अगली श्रृंखला 'द 10 ट्रिलियन इंफ्रा पुश' टाइटिल के साथ लॉन्च की जाएगी।