Get App

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे मनीकंट्रोल पॉलिसी नेक्स्ट सीरीज की शुरुआत, नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी पर होगी बात

नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन राजीव कुमार इन्फ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्थाओं को कैसे बदल सकता है और वर्तमान का इंफ्रा बूम क्यों पहले से अलग है और इसकी खासियत क्या है जैसें विषय पर अपनी बात कहेंगे। ये इवेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा को-पॉवर्ड होगा। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी इस इवेंट में सहयोगी भागीदार के रूप में अपना योगदान देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 2:26 PM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे मनीकंट्रोल पॉलिसी नेक्स्ट सीरीज की शुरुआत, नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी पर होगी बात
मनीकंट्रोल के संपादक बिनॉय प्रभाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत अपने संबोधन भाषण के साथ करेंगे। मनीकंट्रोल की उप संपादक श्वेता पुंज, गडकरी और कुमार के साथ सत्रों का संचालन करेंगी

भारत का लक्ष्य 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनना है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर अपना फोकस बनाए हुए है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला भारत का खर्च पिछले एक दशक में कई गुना बढ़ा है। अगले वित्त वर्ष में इंफ्रा पर होने वाला खर्च 10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहेगा। सरकार के इस लक्ष्य के साथ कदम मिलाते हुए 23 मार्च को नई दिल्ली में मनीकंट्रोल पॉलिसी विशेष पर आधारित इवेंट्स की अगली श्रृंखला 'द 10 ट्रिलियन इंफ्रा पुश' टाइटिल के साथ लॉन्च की जाएगी।

इस इवेंट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भागीदारी करेंगे। इस इवेंट में नितिन गडकरी ‘द हाईवे ऑफ फ्यूचर: माई विजन फॉर इंडिया’जैसे विषय पर आधारित अपना भाषण देंगे। गौरतलब है कि , मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे जैसी भारत की शीर्ष परियोजनओं के पीछे नितिन गडकरी का अहम योगदान रहा है।

इवेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा है को-पॉवर्ड 

नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन और गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स के चांसलर राजीव कुमार इन्फ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्थाओं को कैसे बदल सकता है और वर्तमान का इंफ्रा बूम क्यों पहले से अलग है और इसकी खासियत क्या है जैसें विषय पर अपनी बात कहेंगे। ये इवेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा को-पॉवर्ड होगा। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी इस इवेंट में सहयोगी भागीदार के रूप में अपना योगदान देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें