Get App

UPL के शेयर में 3.5% की दिखी रैली, ब्रोकरेज फर्म द्वारा खरीदारी की सलाह पर उछला स्टॉक

UPL के शेयर एनएसई पर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरूवार 14 सितंबर को 3.5 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दिये जाने के बाद स्टॉक में तेजी नजर आई। Antique Stock Broking ने प्रोडक्ट् की कीमत स्थिर होने और चैनल इन्वेंट्री में गिरावट के चलते रेटिंग को करके बाय रेटिंग दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 6:25 PM
UPL के शेयर में 3.5% की दिखी रैली, ब्रोकरेज फर्म द्वारा खरीदारी की सलाह पर उछला स्टॉक
UPL का शेयर 14 सितंबर 2023 को बाजार बंद होने पर एनएसई पर 3.85 प्रतिशत या 23.45 अंक चढ़कर 631.75 के स्तर पर बंद हुआ

UPL share price: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरूवार 14 सितंबर को यूपीएल (UPL) के शेयर एनएसई पर 3.5 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। स्टॉक आज अपनी पिछली क्लोजिंग से 1.2 प्रतिशत ऊपर 615.55 रुपये पर खुला। लेकिन ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दिये जाने के बाद स्टॉक में तेजी नजर आई। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने प्रोडक्ट् की कीमत स्थिर होने और चैनल इन्वेंट्री में गिरावट के कारण यूपीएल पर अपनी रेटिंग को संशोधित किया। इसमें बाय रेटिंग दी है। मार्च 2023 से यूपीएल के स्टॉक मूल्य में 8 प्रतिशत का करेक्शन भी देखा गया है।

2HFY24 के लिए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कीमतें जून 23 से स्थिर हो गई हैं। चैनल इन्वेंट्री की स्थिति को देखते हुए इंडस्ट्री में सुधार के संकेतों के चलते UPL के रेवन्यू और EBITDA में वृद्धि होगी।

ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि NAFTA और LATAM से मांग बढ़ने के साथ यूपीएल (UPL) के कारोबार में 3QFY24 से अच्छी मात्रा में खरीदारी देखने को मिलेगी। दूसरी ओर 4QFY24 से रियलाइजेशन ग्रोथ भी वापस पटरी पर आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें