UPL share price: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गुरूवार 14 सितंबर को यूपीएल (UPL) के शेयर एनएसई पर 3.5 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करते नजर आये। स्टॉक आज अपनी पिछली क्लोजिंग से 1.2 प्रतिशत ऊपर 615.55 रुपये पर खुला। लेकिन ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दिये जाने के बाद स्टॉक में तेजी नजर आई। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने प्रोडक्ट् की कीमत स्थिर होने और चैनल इन्वेंट्री में गिरावट के कारण यूपीएल पर अपनी रेटिंग को संशोधित किया। इसमें बाय रेटिंग दी है। मार्च 2023 से यूपीएल के स्टॉक मूल्य में 8 प्रतिशत का करेक्शन भी देखा गया है।