Get App

Urban Company के शेयर में आएगी 23% गिरावट, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स ने शुरू किया कवरेज; क्या रखी रेटिंग

Urban Company Share: कंपनी का मार्केट कैप 22100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि अर्बन कंपनी की ग्रोथ पहले से ही इसके शेयर प्राइस में है। गोल्डमैन सैक्स का भी मानना ​​है कि कंपनी के बिजनेस मॉडल और आउटलुक की मजबूती पहले से ही प्रीमियम वैल्यूएशंस में झलकती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 4:16 PM
Urban Company के शेयर में आएगी 23% गिरावट, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स ने शुरू किया कवरेज; क्या रखी रेटिंग
Urban Company के शेयर 17 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए थे।

Urban Company Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स ने कवरेज शुरू किया है। इन दोनों ब्रोकरेज का अनुमान है कि आगे शेयर में 23 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी। मॉर्गन स्टेनली ने अर्बन कंपनी पर "अंडरवेट" रेटिंग के साथ ₹117 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 23 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 23% कम है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने "न्यूट्रल" रेटिंग के साथ ₹140 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। यह बंद भाव से 8 प्रतिशत कम है।

अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का 1900.24 करोड़ रुपये का IPO 108.98 गुना भरा था। अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन, ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो होम और ब्यूटी सर्विसेज की पेशकश करती है। प्रमोटर अभिराज सिंह बहल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान हैं। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क, अप्लायंसेज रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज मिलती हैं।

मॉर्गन स्टेनली को दिख रहे क्या पॉजिटिव पॉइंट्स

मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि अर्बन कंपनी की ग्रोथ पहले से ही इसके शेयर प्राइस में झलक रही है। नोट में लिखा है कि कंपनी के पास ऑनलाइन घरेलू सेवाओं का एक बड़ा बाजार है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान कोर इंडिया कंज्यूमर सर्विसेज की नेट ट्रांजेक्शन वैल्यू (NTV) 18% से 22% के बीच चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि नई "इंस्टा मेड" सर्विस को छोड़कर कंज्यूमर सर्विसेज बिजनेस मीडियम टर्म में 30% के एडजस्टेड EBITDA मार्जिन तक पहुंच जाएगा। लेकिन साथ ही इंस्टा मेड में लगातार निवेश अर्बन कंपनी की प्रॉ​फिटेबिलिटी पर निगेटिव इंपैक्ट डालेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें