Urban Company Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स ने कवरेज शुरू किया है। इन दोनों ब्रोकरेज का अनुमान है कि आगे शेयर में 23 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी। मॉर्गन स्टेनली ने अर्बन कंपनी पर "अंडरवेट" रेटिंग के साथ ₹117 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 23 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 23% कम है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने "न्यूट्रल" रेटिंग के साथ ₹140 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। यह बंद भाव से 8 प्रतिशत कम है।
