Urban Company Shares: करीब डेढ़ महीने पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई अर्बन कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद अर्बन कंपनी के शेयरों को बेचने की होड़ लग गई। शेयरों की इस धड़ाधड़ बिकवाली पर अर्बन कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.68% की गिरावट के साथ ₹151.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.38% टूटकर ₹147.50 तक आ गया था। इसके ₹103 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 17 सितंबर 2025 को लिस्ट हुए थे।
