Get App

US Markets: टैरिफ में 90 दिन की राहत से अमेरिकी शेयर बाजार झूमा, Dow Jones में 5 साल की सबसे बड़ी रैली; Nasdaq 10% उछला

दुनिया भर में ट्रेड वॉर छिड़ने के कारण अमेरिका के कच्चे तेल में लगभग 7.5% की गिरावट आई है। अमेरिकी बेंचमार्क ने इंट्राडे में 55.12 डॉलर प्रति बैरल का निचला स्तर छुआ, जबकि वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट सत्र के दौरान अपने सबसे निचले स्तर 58.40 डॉलर पर आ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 12:07 AM
US Markets: टैरिफ में 90 दिन की राहत से अमेरिकी शेयर बाजार झूमा, Dow Jones में 5 साल की सबसे बड़ी रैली; Nasdaq 10% उछला
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार खुलने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में निवेशकों से शांत रहने का आग्रह किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर 90 दिन की राहत दी है। उन्होंने कहा है कि इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर केवल 10 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा। वहीं चीन की ओर से अमेरिकी सामानों पर 10 अप्रैल से 84 प्रतिशत टैरिफ की नई घोषणा के बाद ट्रंप ने तुरंत प्रभाव से चीन पर अमेरिकी टैरिफ को 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।

ट्रंप की ओर से अन्य देशों को दी गई 90 दिन की राहत से अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली आई है। Gift Nifty में 500 अंकों की तेजी दिखी। CNBC के मुताबिक, कारोबार के दौरान S&P 500 ने 8% की छलांग लगाई। यह 5 वर्षों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त की ओर आगे बढ़ रहा है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2660 अंक या 6.8% बढ़ा। यह 2020 के बाद से इसका सबसे बड़ा गेन है। नैस्डैक कंपोजिट 9.9% उछला है। एप्पल के शेयरों में 11% और एनवीडिया के शेयरों में 13% से अधिक की तेजी आई। वॉलमार्ट के शेयरों में 9.7% की तेजी आई। बुधवार को कारोबार शुरू होने पर S&P 500 और डॉव जोन्स लाल निशान में खुले थे। वहीं नैस्डेक कंपोजिट शुरू से ही हरे निशान में रहा।

अमेरिका की ओर से चीन पर नए टैरिफ बढ़ाकर 104 प्रतिशत किए जाने के बाद चीन ने 10 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत की बजाय 84 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यूरोपियन यूनियन ने भी अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को मंजूरी दे दी है और ये अगले सप्ताह 15 अप्रैल से लागू होना शुरू हो जाएंगे।

'यह खरीदारी के लिए एक बढ़िया समय'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें