US Tariff News: पूरी दुनिया में अपने टैरिफ से हड़कंप मचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार कल रात 9.30 बजे के बाद विश्व भर के कई देशों पर नये टैरिफ को लेकर चिट्ठी जारी की। पहले कुल 15 देशों के लिए चिट्ठी जारी होने वाली थी । लेकिन कल रात को भारत को छोड़कर केवल 14 देशों को चिट्ठी जारी की गई। इन देशों को टैरिफ के बारे चिट्ठी जारी करने के बाद आज रात भारत के साथ मिनी डील का ऐलान होने की संभावना है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक दोनों देशों ने मिनी ट्रेड डील का मसौदा साझा कर लिया है।
